Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सरदार सेना की मांग, कबीर आश्रम के निकट से हटे शराब की दुकान

सरदार सेना की मांग, कबीर आश्रम के निकट से हटे शराब की दुकान
बस्ती, 20 मार्च।
सरदार सेना के बस्ती सदर विधानसभाध्यक्ष आकाश पटेल और समाजसेवी रवि पाल पटेल के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कोतवाली थाना क्षेत्र के मूड़घाट से देशी शराब और कम्पोजिट शराब की दूकान हटाये जाने की मांग किया। डीएम को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि कबीर आश्रम और मंदिर के निकट शराब की दूकान खुल जाने से ग्रामीणों को काफी असुविधा हो रही है।


मांग किया कि व्यापक जनहित में शराब की दूकान को तत्काल प्रभाव से हटवाया जाय। इसी क्रम में सरदार सेना ने बस्ती-फैजाबाद हाइवे मूडघाट के निकट ओबर व्रिज बनाये जाने की मांग किया जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लगे। समाजसेवी रवि पाल पटेल ने कहा कि शराब की दूकान खुल जाने से लोगों में रोष है। तत्काल इसे हटवाया जाय। डीएम को ज्ञापन देने के दौरान मुख्य रूप से जगराम चौधरी, हरीश यादव, परशुराम प्रजापति, हरिश्चन्द्र चौहान, जान साहनी, सिद्धनाथ प्रजापति, लालजीत यादव, रोहित चौहान, अंगद, सूरज, संगद, राहुल, प्रर्मिला, सीता देवी, उर्मिला, मीरा देवी, सुमित्रा, संगीता, नीलम, मीना, अनीता, कलावती आदि शामिल रहे। 



Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad