गोंडा के करनैलगंज में भाजपा विधायक की गाड़ी से कुचलकर मासूम की मौत
यूपी डेस्कः गोंडा के करनैलगंज में भाजपा विधायक बावन सिंह की गाड़ी से कुचलकर करिश्मा नाम की 4 साल की बच्ची की मौत हो गई। मामला कटरा बाजार थाना क्षेत्र का है। हादसे के वक्त गाड़ी में विधायक मौजूद नहीं थे। ड्राइवर मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गया। घटना के बाद बच्ची के घर वालों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया। घर वालों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। विधायक की गाड़ी चला रहा शख्स दयाराम पुरवा में एक शादी समारोह से लौट रहा था। इसी समय गांव में रहने वाले राजेश कुमार यादव की 4 साल की बेटी करिश्मा घर से बाहर पानी लेने आई थी। करिश्मा जब सड़क पार कर रही थी, तभी समय तेज रफ्तार कार उस पर चढ़ गई। इससे उसकी मौत हो गई।
गोंडा के करनैलगंज में भाजपा विधायक की गाड़ी से कुचलकर मासूम की मौत
March 02, 2025
0
Tags














Post a Comment
0 Comments