बलिया में पेड़ से लटकती मिली युवती की लाश, हाथ बंधे थे
यूपी डेस्कः बलिया जिले में नगरा थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित सरयां गुलाबराय ग्राम पंचायत में 20 वर्षीया युवती का शव जामुन के पेड़ से लटकता हुआ मिला। युवती के दोनों हाथ पीछे बंधे हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की और साक्ष्य जुटाया।
पता चला है गांव के धर्मराज चौहान के दरवाजे पर जामुन का पेड़ है। धर्मराज व उनकी पत्नी गत कई दिनों से लखनऊ इलाज कराने गए थे। पूजा घर में अकेली रहती थी। सुबह पूजा चौहान का शव रस्सी के सहारे उसी जामुन के पेड़ से लटकता हुआ था। घटना रात की है। सुबह सुबह ग्रामीणों ने शव देख कर पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ लग गई। अप्रैल माह में युवती की शादी होने वाली थी। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। थानाध्यक्ष कौशल पाठक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
Post a Comment
0 Comments