Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भाजपा नेता ने पत्नी और तीन बच्चों को गोलियों से उड़ाया, पत्नी के कैरेक्टर पर था शक

भाजपा नेता ने पत्नी और तीन बच्चों को गोलियों से उड़ाया, पत्नी के कैरेक्टर पर था शक
यूपी डेस्कः ताबड़तोड़ हत्या और बलात्कार की घटनाओं से यूपी जल रहा है। सत्ता के शौकीनों ने आंख और कान बंद कर रखा है। ताजा मामला सहारनपुर के गंगोह कस्बे के सांगाठेड़ा गांव का है। यहां के भाजपा नेता योगेश रोहिला ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी। वह भाजपा से 10 साल से जुड़ा है।




उसने शनिवार को दोपहर 2 से 3 बजे के बीच अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी नेहा और 3 बच्चों (बेटी श्रद्धा (11), दो बेटों शिवांश उर्फ शिवा (4) और देवांश (6)) को गोली मार दी। इसमें तीनों बच्चों की मौत हो गई। पत्नी नेहा का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। गोली मारने के बाद योगेश ने खुद पुलिस को फोन कर कहा- मैंने अपनी पत्नी-बच्चों को गोली मार दी है। घर में लाशें पड़ी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी योगेश रोहिला को लाइसेंसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। मोहल्ले के लोगों से बात की और उनके बयान दर्ज किए।




योगेश का कबूलनामा

पुलिसिया पूछताछ में योगेश रोहिला ने बताया मेरी पत्नी हाउस वाइफ है। घर की सारी जिम्मेदारी वही संभालती है। राजनीतिक व्यस्तता के कारण मैं घर में समय नहीं दे पाता। इसलिए घर के काम के लिए उसका बाहर आना-जाना बना रहता था। इसी दौरान उसके किसी से अवैध संबंध हो गए। मुझे इधर-उधर से पता चला तो भरोसा नहीं हुआ। लेकिन, मेरे मन में एक शंका पैदा हो गई। इसलिए मैंने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। 3 महीने पहले मैंने उसको एक युवक के साथ देख लिया था। मैंने उसे समझाया कि हम प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। इस तरह से तुम्हारा किसी से मिलना अच्छी बात नहीं।



इस पर मेरी पत्नी मुझसे ही झगड़ा करने लगी। बच्चों के सामने मुझसे उल्टा-सीधा चिल्लाने लगती थी। मैं जब भी उससे उस व्यक्ति के बारे में पूछता, वो मुझसे झगड़ने लगती। मोहल्ले में भी मेरी बदनामी हो रही थी। मैं पत्नी की ये हरकतें बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। शनिवार को भी मैंने पत्नी से उसी विषय में बात करनी चाही तो वह मुझसे झगड़ा करने लगी। ये बात मुझे बर्दाश्त नहीं हुई। वो जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसकी आवाज बाहर तक जा रही थी। बच्चे भी सारी बात सुन रहे थे। इसलिए मुझे बहुत तेज गुस्सा आ गया। मैं कमरे से अपनी पिस्टल निकाल लाया। मैंने उसे डराने की कोशिश की, तो वह और तेज लड़ने लगी।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

==

Bottom Ad