असलहा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा, आठ अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती, 22 मार्च। कलवारी थाने की पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने वाले कुल 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 अदद अवैध असलहा, 10 अदद जिंदा कारतूस व अवैध असलहा बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं। बरामदगी के आधार पर थाना कलवारी पर अभियुक्तो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. मंजीत विश्वकर्मा पुत्र रामपलट विश्वकर्मा निवासी परसहिया, जिगिना देव थाना लालगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 29 वर्ष, 02. संजीत विश्वकर्मा पुत्र रामपलट विश्वकर्मा निवासी परसहिया जिगिना देव थाना लालगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 24 वर्ष, 03. शिवा पटवा पुत्र रामस्वरूप पटवा निवासी खखरा अमानाबाद गोसाईंपुरवा थाना लालगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 25 वर्ष, 04. निकित चौधरी पुत्र रामभवन चौधरी निवासी ग्राम शोभनापार थाना लालगंज जनपद बस्ती उम्र 20 वर्ष , 05. राशिद खान उर्फ गुड्डू पुत्र मोहम्मद सईद खान निवासी ग्राम सरैया खुर्द थाना कलवारी जनपद बस्ती उम्र 25 वर्ष, 06. करन जायसवाल पुत्र प्रमोद जायसवाल निवासी कलवारी बाजार थाना कलवारी जनपद बस्ती उम्र करीब 19 वर्ष, 07. रहमान अली उर्फ बाबा पुत्र सोमन अली निवासी ग्राम कलवारी मुस्तहकम थाना कलवारी जनपद बस्ती उम्र करीब 19 वर्ष, 08. विशाल कुमार पुत्र स्व0 अगर्दी सा0 नान्देकुंआ थाना दुबौलिया जनपद बस्ती उम्र करीब 22 वर्ष।
बरामदगी किया गया
1. एक अदद अवैध देशी पिस्टल 32 बोर, 2. एक अदद अवैध देशी रिवाल्वर 32 बोर, 3. दो अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर, 4. 06 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 5. 02 अदद अवैध जिन्दा कारतूस 32 बोर, 6. 06 अदद अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर, 7. 02 अदद अवैध जिन्दा कारतूस 12 बोर, 8. असलहा बनाने का उपकरण
गिरफ्तार करने वाली टीम
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कलवारी जनार्दन प्रसाद, प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम एसआई चन्द्रकांत पाण्डेय, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत, प्रभारी चौकी गायघाट एसआई राममणि उपाध्याय, एसआई विन्ध्याचल प्रसाद, एसआई शोभा यादव, एसआई लालजी यादव, एसआई गोपाल यादव का योगदान रहा।
Post a Comment
0 Comments