Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बरेली में चाचा-भतीजे की हत्या

बरेली में चाचा-भतीजे की हत्या 
Uncle-nephew murdered in Bareilly
यूपी डेस्कः
ताबड़तोड़ हत्या और बलात्कार की घटनाओं ने यूपी में भय का माहौल बना दिया है। जिम्मेदार पूरी तरह से बेफिक्र हैं और बदमाश दनादन गोलियां चलाकर लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं। सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना पुरानी नही हुई कि 48 घण्टे के अंदर सीतापुर में  बदमाशों ने थाना रामकोट क्षेत्र में अधिवक्ता के मुंशी और पूर्व ग्राम प्रधान गोपी यादव पर पांच लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। 


हमलावरों ने उन पर कई गोलियां चलाईं। ताजा मामला बरेली का है। यहां गुरूवार को दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने चाचा-भतीजे की हत्या कर दी। गुरुवार सुबह दोनों खेत की रखवाली करने जा रहे थे, तभी असलहा लहराते हुए बाइक सवार हमलावरों ने उन्हे घेर लिया। जब तक वे कुछ समझ पाते, हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी् साउथ अंशिका वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। 


फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य इकट्ठा किया। घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के घारमपुर गांव की है। मृतकों की पहचान दौलत खां (55) और उनके भतीजे रईस खां (26) के रूप में हुई है। 7 साल पहले यानी 2018 में आपसी विवाद के चलते इनके गांव के नन्हे मिस्त्री की हत्या कर दी गई थी। मामले में दौलत खां को नामजद किया गया था। तब से ही दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था। आशंका है कि इसी रंजिश के चलते दौलत खां और उनके भतीजे की हत्या कर दी गई। गांव वालों ने बताया कि चाचा-भतीजे खेत की तरफ जा रहे थे, तभी बदमाश पीछे से आए और उन्हें गोलियों से भून दिया। 


गोलियों की आवाज सुनकर हम लोग दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। तुरंत हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने दौलत खां के कंधे और सीने पर, जबकि उसके भतीजे के पीठ पर दो गोलियां मारीं। एसएसपी् अनुराग आर्य ने बताया- पुरानी रंजिश में हत्या की बात सामने आई है। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए। दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हालांकि, बाइक से आए हमलावर फरार हैं, उनकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उन्हें पकड़ लेंगे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad