लखनऊ में अवैध असलहों के साथ पकड़ी गई महिला तस्कर
Woman smuggler caught with illegal weapons in Lucknow
लखनऊ, 13 मार्च। कैसरबाग बस अड्डे से एसटीएफ ने 4 पिस्टल के साथ महिला तस्कर मुस्कान तिवारी को गिरफ्तार किया। हाल ही में बेल पर जेल से बाहर आई थी। जानकारी के मुताबिक बाराचवर करीमुद्दीनपुर गाजीपुर निवासी अंकित कुमार पांडेय को 20 नंवबर को अवैध असलहे की तस्करी में गिरफ्तार किया गया था। उसकी निशानदेही पर 15 दिसंबर 2024 को दो अवैध पिस्टल के साथ मुस्कान तिवारी और सत्यम यादव को सुल्तानपुर से पकड़ा गया था।
पूछताछ में गैंग के सरगना सरपतहा जौनपुर निवासी शुभम सिंह का नाम सामने आया। मालूम हुआ कि गैंग का नेटवर्क पंजाब, उप्र, बिहार, दिल्ली आदि राज्यों में फैला हुआ है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि टीम मामले में जानकारी जुटा रही थी। तभी पता चला कि दिसंबर में जेल गई मुस्कान तिवारी बेल पर आने के बाद फिर से गैंग से जुड़कर असलहा तस्करी कर रही है। बुधवार को टीम को सूचना मिली कि शुभम सिंह गैंग की सदस्य मुस्कान तिवारी असलहों के साथ मेरठ से आ रही है।
सूचना के आधार एसटीएफ सक्रिय थी। तभी एक महिला की गतिविधि संदिग्ध लगी। इस पर स्थानीय पुलिस एवं महिला पुलिसकर्मी को साथ लेकर मुस्कान तिवारी को गिरफ्तार किया गया। मुस्कान के पास से 4 अवैध पिस्टल बरामद की गई। पूछताछ में पता चला जेल से छूटने के बाद फिर से शुभम सिंह के साथ असलहा तस्करी का काम शुरू कर दिया। शुभम ने एसटीएफ की कार्रवाई को देखते हुए पिस्टल डिलीवरी का पैटर्न बदल लिया। वह गैंग के सदस्य को अकेले ही असलहा लेने-देने के लिए भेजने लगा।
इसी प्लान के तहत मुस्कान तिवारी अकेले ही मेरठ असलहा लेने गई। पुलिस ने बताया कि मेरठ में शोहराबगेट बस स्टेशन के पास एक लड़के ने 4 पिस्टल लाकर मुस्कान को दिए। इस काम के लिए मुस्कान को 50 हजार रूपए मिला था। प्रत्येक पिस्टल की कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपए है। पिस्टल को शाहगंज जौनपुर पहुंचाना था। इसी योजना के तहत मुस्कान मेरठ से पिस्टल लेकर बस में बैठकर कैसरबाग बस स्टेशन पर आई थी। जहां से शाहगंज के लिए बस पकड़ना थी। पकड़ी गई महिला ने बताया कि जेल से छूटने के बाद कई लोगों को पिस्टल की डिलीवरी कर चुकी है।
Post a Comment
0 Comments