दलित परिवार को मारने पीटने का आरोप, एसपी से मांगा इंसाफ
Allegation of beating a Dalit family, demanded justice from SP
बस्ती, 17 मार्च। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र की कुम्हिया मिश्रौलिया निवासी दलित सोनबरसा देवी पत्नी दुःखरन ने पुरानी रंजिश को लेकर जाति सूचक शव्दों से गाली देने, मारने पीटने के मामले में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर न्याय दिलाने की मांग किया है। मांग किया कि दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर उसके परिवार को न्याय दिलाया जाय।
सोमवार को एसपी को सम्बोधित पत्र में दलित सोनबरसा देवी ने कहा है कि गत 14 मार्च होली के दिन पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही राजमन पुत्र सदानन्द, धीरेन्द्र पुत्र राजमन, सत्यदेव पुत्र निर्मल, वीरेन्द्र पुत्र राजमन, आकाश पुत्र सत्यदेव, रघुराज, रिकूं पुत्रगण त्रियुगी, दिलीप आदि ने पुरानी रंजिश को लेकर सोनबरसा देवी के घर में घुसकर दुःखरन पुत्र रमई, अरूण पुत्र दुःखरन, सुनीता पुत्री दुःखरन, और सोनबरसा देवी को भद्दी-भद्दी गालियां देकर भाला, कट्टा, लाठी, डण्डा लेकर बुरी तरह से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दिया। इससे दो लोगों का सिर फट गया, दुःखरन की पुत्री 6 माह की गर्भवती गीता को भी दबंगों ने मारा पीटा। उनके रिश्तेदार रितीक रोशन पुत्र रामनयन को भी मारा पीटा गया। मामले की सूचना 112 डायल कर पुलिस को दिया गया। पुलिस ने न तो दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया और न ही चोटों का मुआयना ही कराया गया।
Post a Comment
0 Comments