Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सुहागिन स्त्रियों ने की ईसर गौरा की पूजा, मांगा अखण्ड सुहाग का आशीर्वाद

सुहागिन स्त्रियों ने की ईसर गौरा की पूजा, मांगा अखण्ड सुहाग का आशीर्वाद
बस्ती, 24 मार्च।
मारवाड़ी महिला सम्मेलन बस्ती की ओर से पूर्व की भांति इस वर्ष भी गनगौर उत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। यह पर्व राजस्थान का पारम्परिक त्यौहार है। इस पर्व में सुहागिन स्त्रियां ईसर गौरा की पूजा कर अपने अखण्ड सुहाग की कामना करती है। ईसर गौरा, शिव पार्वती जी का रूप है। इस कार्यक्रम में कई तरह के मनमोहक कार्यक्रम हुए।


नृत्य नातिका, जैसे राधा कृष्ण रासलीला व शिव पार्वती ताण्डव, बच्चों की प्रस्तुति, महिलाओं के पारम्परिक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब, संस्कार भारती, एस०डी०एम० की पत्नी मीनाक्षी पाठक एवं चित्रांश क्लब की कई सदस्य उपस्थित रहींं। बस्ती की रानी साहिबा की भी उपस्थिति महिलाओं के लिये प्रेरणास्रोत रही। उन्होने गंगौर उत्सव के महत्व और इसके प्रति महिलाओं की आस्था को रेखांकित किया। सम्मेलन की अध्यक्षता मीतू गाड़िया, वाइस प्रेसीडेन्ट नेहा गाड़िया, सचिव तनु गाड़िया, कोषाध्यक्ष राधा अग्रवाल, प्रीति डिडवानिया, राश्मी, आभा, रिंकी शिप्रा, ममता, सोनी, आकांक्षा, अर्पिता, नीतू, आभा, वर्तिका इत्यादि मौजूद रहीं।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad