Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सूदखोर ने मजबूर कर दिया जहर खाने को, युवक की मौत

सूदखोर ने मजबूर कर दिया जहर खाने को, युवक की मौत
बस्ती, 23 मार्च।
सूदखोर के दबाव में आकर हर्रैया थाना क्षेत्र के भदावल गांव के 40 वर्षीय राजू गुप्ता ने जहर खा लिया। उसकी मौत हो गई। राजू की पत्नी आशा देवी ने पुलिस अधीक्षक को दी गई। शिकायत में बताया कि 22 मार्च को सुबह 10 बजे गोभिया गांव के दो लोग अपने साथियों के साथ उनके घर आए। उन्होंने ब्याज की मांग की। 


राजू ने कहा कि 50 हजार रुपया कर्ज लिया था। रू. 1.70 लाख पहले ही चुका चुके हैं। इस पर सूदखोरों ने राजू के पेट में लात मारी और गालियां दीं। उन्होंने कहा सिरिंज से खून निकालकर ब्याज की वसूली करेंगे। साथ ही कहा कि 1.50 लाख रुपये और नहीं दिए तो जान से मार देंगे। घटना के बाद बाद राजू अवसादग्रस्त हो गया और घर पहुंचकर जहर खा लिया। उल्टी होने पर उन्हें हर्रैया अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पिता सत्य नारायण ने बताया कि सूद के चक्कर में उनके दो मकान पहले ही बिक चुके हैं। राजू की तीन बेटियां हैं। पत्नी आशा चिंतित हैं कि अब बेटियों की पढ़ाई और शादी कैसे होगी। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad