होली मिलने समारोह में पहुंचे सांसद जगदम्बिका पाल, अबीर गुलाल लगाकर दी बधाइयां
सिद्धार्थ नगर, ब्यूरो (अवधेश मिश्र) होली गिले शिकवे दूर कर एक दूसरे से गले मिलने का पर्व है। उक्त बाते डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने कही। वे रविवार को करहिया चौराहे पर युवा भाजपा नेता जयबर्धन तिवारी द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनता को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष एक समय ऐसा आता जब हम अपनो से व अपने लोगों से मिलकर प्रेम का तिलक लगा कर होली का त्यौहार मनाते है। उस समय खुशी का जो एहसास होता है उसे भुलाया नही जा सकता। आप सभी से अपील है कि खुशी के इस पावन अवसर का हृदय से सम्मान करें। होली मिलन समारोह कार्यक्रम में रामकुमार उर्फ़ चिनकू यादव, कुवर आनन्द सिह मनोज मौर्या, राधेरमण त्रिपाठी रामकृपाल चौधरी, राकेश त्रिपाठी, जीतेन्द्र सिंह, अन्नू पाठक, अतुल त्रिपाठी, शैलेन्द्र सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, गब्बू पाण्डेय, राजेंन्द्र दुवे, सत्य प्रकाश देवेदी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुधीर तिवारी ने किया।
Post a Comment
0 Comments