बुुजुर्ग महिला संग गैंगरेप, गैर समुदाय के लोगों पर आरोप
बिहार डेस्कः गोपालगंज, बिहार में मोहम्मद सैय्यद अली और कई अन्य मुसलमानों ने मिलकर दलित समाज की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ बर्बरतापूर्वक गैंगरेप किया। दरिंदों ने दादी अम्मा के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उनका गैंगरेप किया, आंखें फोड़ने की कोशिश की, मारा-पीटा और उन्हें मरा हुआ समझकर वहीं छोड़ दिया। इस मामले में सैय्यद अली, बब्बूदीन, सहाबुद्दीन, मोहम्मद सद्दाम अली, हसमत और जुम्माद्दीन नाम के 7 हैवानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जब पीड़ित परिवार ने शिकायत की तो कट्टरपंथी गुंडों ने उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए कहा; “चमा’$र सियार भागो यहां से, नहीं तो जान से मार देंगे।“ इससे भी ज्यादा भयावह बात यह है कि इस भयावह घटना के बावजूद सभी राजनीतिक दल सिर्फ अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए चुप हैं। जनता में भी कोई आक्रोश नहीं है। यह बेहद शर्म की बात है। दलित समाज और हमारी महिलाएं समाज में सुरक्षित नहीं हैं। हम आज भी समाज में अछूत हैं। चाहे अयोध्या की 4 साल की बच्ची हो या फिर पश्चिम बंगाल की 9 साल की बेटी, चाहे मुरादाबाद की 14 साल की बहन हो या फिर गोपालगंज की 80 साल की दादी अम्मा, किसी की सुरक्षा सुनिश्चित नही है।
Post a Comment
0 Comments