संदिग्ध अवस्था में मृत मिली महिला, पुलिस जांच में जुटी
यूपी डेस्कः रायबरेली के जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार में एक बंद दुकान के सामने गुरूवार को महिला का शव मिला है। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को मृत पाया। पुलिस ने शव की शिनाख्त की। मृतका की पहचान जगतपुर थाना क्षेत्र के पिछवारा गांव की रहने वाली कुसुम कला के रूप में हुई।
पुलिस प्रथमदृष्टया हत्या का मामला बता रही है। उनका मानना है कि महिला की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। मृत्यु के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। मामले की जांच जारी है।
Post a Comment
0 Comments