राजन इंटरनेशनल एकेडमी में धूमधाम से मनी होली
बस्ती, 12 मार्च। बुधवार को जनपद के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान राजन इंटरनेशनल एकेडमी में उल्लास, उमंग के साथ होली पर्व की धूम रही। नौनिहालों ने फूलों की होली खेली। पूरा कैम्पस फूल और गुलाल से सराबोर रहा। प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने स्कूल के नन्हें नौनिहालों के साथ जमकर होली खेली। नन्हें मुन्ने बच्चों ने गुरूजनों को अबीर गुलाल लगा कर आशीर्वाद लिया।
एकेडमी की निदेशिका शिखा चतुर्वेदी के साथ विद्यालय में पढ़ने वाले नन्हे मुन्ने बच्चे और शिक्षक शिक्षिकाओं को अबीर गुलाल लगाते हुए सभी को होली की बधाई दी। होली मिलन समारोह के दौरान पूरा राजन कैंपस रंगों एवं फूलो से सराबोर रहा। एकेडमी की प्रवंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि होलिका पर्व आपसी भाईचारे का त्यौहार है। रंगों के पर्व होली को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गिले शिकवे दूर करके मनाने का सुझाव दिया। प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने विद्यालय परिवार के साथ साथ जनपद वासियों को होली की बधाई देते हुये कहा कि जीवन में रंगों का अपना विज्ञान है।
संचालन बी.एड विभागाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम में पुनीता पाण्डेय, राम स्वरूप यादव, सुमन दूबे, रेखा श्रीवास्तव, पूनम गुप्ता, प्रमिला शुक्ला, श्वेता त्रिपाठी, नीलम श्रीवास्तव, निशु उपाध्याय, शालिनी श्रीवास्तव,अन्नू, सुष्मिता मन्ना, सुष्मिता पाण्डेय, नेहा अबरोल, आकृति पाण्डेय, सौम्या पाण्डेय, जानवी शुक्ला, दीपांजलि, रीना पाण्डेय, नैन्सी वर्मा, आकृति साहू, आकृति पाण्डेय, तहजीब फातिमा, अर्चना पटेल, अर्चना द्विवेदी, रूपा जायसवाल, सुषमा गुप्ता, हर्षिका शुक्ला, फातिमा सिद्दीकी, रजनी श्रीवास्तव, फरहत फातिमा, शहनाज यूनुस, नलिनी गुप्ता, ज्योति पाण्डेय, माया सिंह, मनीषा गुप्ता, प्रभा त्रिपाठी, श्रद्धा पाण्डेय, शालिनी श्रीवास्तव, कोमल गुप्ता, आशीष कसौधन, विकास कुमार चतुर्वेदी अभय कुमार पाण्डेय सहित अनेक शिक्षक, शिक्षिकाओं ने उमंग के पर्व के उल्लास को रंगो से सराबोर कर दिया।
Post a Comment
0 Comments