एसडीएम के स्टेनो की सड़क हादसे में मौत, परिजन अस्पताल पर कर रहे हंगामा
अयोध्या, ब्यूरो (प्रभाकर मिश्र) एसडीएम सोहावल अभिषेक सिंह के स्टोनो शिवम यादव की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उनके परिजन और समाजवादी पार्टी के लोग जिला अस्पताल के गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद है। शिवम यादव को फौजी पिता की मौत पर मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिली थी।
परिवार के लोग एसडीएम सोहावल पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। मंगलवार के दिन मृतक का बाल कटाने और शेव कराने तथा मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप है। मृतक का परिवार जिला अस्पताल के गेट पर धरने पर बैठा है। पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय एवं सांसद अवधेश प्रसाद पीड़ित परिवार के समर्थन में मौके पर हैं। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने एसडीएम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने और पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा तथा सरकारी नौकरी की मांग की है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात।
Post a Comment
0 Comments