UP CRIME. सिद्धार्थनगर के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में अधेड़ की हत्या
जिला संवाददाता, सिद्धार्थ नगर (अवधेश मिश्र) त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पड़िया गांव में फावड़े से काटकर अधेड़ व्यक्ति की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गांव के 60 वर्षीय जगराम पुत्र सत्तन खाना खाने के बाद सोने चले गए। बीती रात करीब 9.30 बजे उनके सगे पट्टीदार आरोपी अजय पुत्र जवाहिर आयु करीब 20 साल घर में घुस गया।
उसने फावड़े से जगराम पर वार कर दिया। इसके बाद खीच कर घर से बाहर कर कर गली में लाया। वहां कुदाल की बेंट से ताबड़तोड़ मारने लगा। आवाज सून कर लोग दौड़े तो अजय वहां से भाग गया। परिजन घायल को नजदीक के सीएचसी रमवापुर उर्फ निबुआ ले कर गए। वहां हालात गंभीर देख डाक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ही जगराम की मौत हो गई। गांव के लोगो ने घटता की सूचना थाने पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की पूरी तहकीकात करने के बाद आरोपी अजय को पकड़ कर थाने ले गई। जब की लाश को पीएम के लिए सिद्धार्थनगर रोक लिया। एसओ मृत्युंजय पाठक ने कहा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Post a Comment
0 Comments