सूटकेस में मिली युवती की लाश
यूपी डेस्कः बुलंदशहर की सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में भाऊखेड़ा गांव के पास रविवार, 9 मार्च को गेहूं के खेत में एक सूटकेस मिला, जिसमें एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। सबसे पहले एक ग्रामीण ने इस सूटकेश को देखा। काले रंग के सूटकेश को देखकर ग्रामीण को शक हुआ। पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, तुरंत मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने युवती की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
साथ ही विसरा को भी सुरक्षित रखा गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दृष्टया प्रतीत होता है कि युवती को जहर देकर मारा गया है। इसके बाद शव को सूटकेस में बंद कर खेत में फेंक दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है। पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Post a Comment
0 Comments