UP CRIME. बुलंदशहर में 10वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या
यूपी डेस्कः बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव बांसुरी में दिनदहाड़े 16 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। दोनों ने हेलमेट पहन रखा था। घटना को अंजाम देकर दोनों हमलावर फरार हो गए। किशोर 10 बजे पैदल की घर से निकला। मुश्किल से 100 मीटर ही गया होगा कि 3 बाइक सवार आए। बदमाशों पर उसपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
गोलियों की आवाज सुनकर परिजन और गांव के लोग दौड़े। बेटा जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ा था। जब तक हमनें उसे उठाया, तब तक उसने दम तोड़ दिया। गोली लगने से घायल किशोर की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। निखिल पाल इंटर कॉलेज आंजनी से 10वीं की पढ़ाई कर रहा था। इसी साल उसने बोर्ड का एग्जाम दिया था। निखिल का परिवार पहले दूध का व्यापार करता था, बाद में खेती-किसानी करने लगे। घटनास्थल पर एसएसपी बुलंदशहर, सीओ अनूपशहर सहित भारी फोर्स मौजूद है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्यारों को पकड़ने के लिए एसएसपी ने टीम गठित कर दी है।
Post a Comment
0 Comments