UP CRIME. बस्ती में 19 मार्च से लापता किशोरी का शव नदी में उतराता मिला
बस्ती, 21 मार्च। जिले के नगर थाना क्षेत्र में खाईनारा गांव के निकट मनोरमा नदी में शाम 4 बजे एक 17 वर्षीय किशोरी का शव उतराता हुआ मिला है। कलवारी थाना क्षेत्र के सेमरापूरे गांव के लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। चूंकि शव नगर थाना क्षेत्र में था इसलिये नगर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पता चला है कि जिस किशोरी का शव है वह पैकोलिया थाना क्षेत्र के पटना गांव की रहने वाली है।
उसका सम्बन्ध कलवारी थाना क्षेत्र के पकड़ी मिश्रायइन गांव के सूरज से था। पैकोलिया पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई। किशोरी के गांव में सूरज की ननिहाल बताई जा रही है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष पैकोलिया धर्मेन्द्र कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे। उनके साथ आये मृतका के भाई रईस ने उसकी पहचान अपनी बहन अफसाना के रूप में की। अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी और दो थानों की पुलिस मौके पर थी। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा है। कई विन्दुओं पर मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि पैकोलिया थाने पर किशोरी की गुमशुदगी दर्ज है, वह 19 मार्च से लापता थी।
Post a Comment
0 Comments