तीन बच्चों की अम्मा दिल दे बैठी इन्स्टाग्राम पर, चली दूसरा घर बसाने
यूपी डेस्कः बदलते ज़माने में इश्क मोहब्बत का ऐसा बुखार चढ़ रहा है कि कई बच्चें की अम्मा पति और बच्चों को धोखा देकर नया घर बसा रही हैं। भारतीय परिप्रेक्ष्य में ऐसा दौर खतरनाक भविष्य का संकेत है। ताजा मामला यूपी के अमेठी का है। थाना शुकुल बाजार में एक 20 वर्षीय युवक इंस्टाग्राम पर एक शादीशुदा महिला को दिल दे बैठा। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत से रिश्ता आगे बढ़ा।
अब महिला युवक पर आरोप लगा रही है। उसका कहना है कि युवक उससे होटल में मिला, किसी से मोबाइल नंबर ले लिया। पूरी कहानी उसके पति को बता दी। इस वजह से उसका वैवाहिक जीवन खतरे में पड़ गया है। पति पत्नी के बीच तलाक की नौबत आ गई है। दूसरी ओर आरोपी युवक की अगले हफ्ते शादी होने वाली है। युवक की मां का आरोप है कि तीन बच्चों की मां शादी रुकवाने के लिए दिल्ली से अमेठी आई है। वह पैसों की मांग भी कर रही है। थाना अध्यक्ष दया शंकर मिश्रा के मुताबिक महिला ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि अब महिला ने सुलह का प्रस्ताव रखा है। दोनों पक्षों के बीच समझौते की बात चल रही है।
Post a Comment
0 Comments