Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

समाजवादियों ने रक्तदान कर याद किया बाबा साहब को

समाजवादियों ने रक्तदान कर याद किया बाबा साहब को
बस्ती, 14 अप्रैल।
सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बाबा साहब के जयन्ती अवसर पर पार्टी नेताओं ने उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा किया। इस मौके पर 30 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। सपा जिलाध्यक्ष और सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव  ने बाबा साहब को नमन् करते हुये कहा कि बाबा साहब हमेशा लोगों को साथ लेकर चले, इसीलिए उनका व्यक्तित्व इतना बड़ा बन सका। 


सांसद राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि बाबा साहब का मानना था कि व्यक्ति की तरक्की में सभी का साथ होता है, इसलिए उसे लोगों को साथ लेकर चलना चाहिए। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। कहा कि  बाबा साहब खुद की क्षमताओं पर यकीन रखते थे, उनका मानना था कि अगर व्यक्ति को खुद पर भरोसा है तो वो बड़े से बड़ा काम भी आसानी से कर सकता है। उन्होने कठिन परिवेश में समाज निर्माण के दायित्वों को बखूबी निभाया। नयी पीढी को बाबा साहेब से प्रेरणा लेना चाहिये।


सपा विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल, पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, समाजवादी चिन्तक चन्द्रभूषण मिश्र, मो. स्वालेह, राजाराम यादव, राजकपूर यादव, दयाशंकर मिश्र, जावेद पिण्डारी, पंकज मिश्र, गीता भारती, मो. सलीम, हरेश्याम विश्वकर्मा, जोखूलाल यादव, विपिन त्रिपाठी, अजय यादव, बबिता गौतम, शकुन्तला चौरसिया, आर.डी. निषाद आदि ने कहा कि बाबा साहब का बचपन काफी संघर्ष भरा था, लेकिन उन्होंने हर परिस्थिति का डटकर सामना किया और अपनी शिक्षा को पूरा किया। 


बाबा साहब के जयन्ती अवसर पर रक्तदान करने वालों में सपा जिलाध्यक्ष और महेन्द्रनाथ यादव,युनूस आलम, अरविन्द सोनकर, हनुमान गौड़, सुशील यादव, धर्मवीर यादव, दिनेश तिवारी, पंकज निषाद, राहुल सोनकर, अकबर अली, रौनक उपाध्याय, विपिन त्रिपाठी, विजय विक्रम आर्य, रवि यादव, तूफानी प्रधान, विशाल सोनकर, सन्तोष वर्मा, लालमन यादव, मल्लू उर्फ नितराम चौधरी, विवेक यादव डिम्पल, शकील अहमद, उदित पाण्डेय, मो. रईस, अमित गौड़, हरिवंश कुमार, रामाशीष वर्मा, चन्द्रभान गौतम, प्रवीण पाठक आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में प्रशान्त यादव, नीलू सिंह, नवीन पाण्डेय, महेश चौधरी, श्याम सुन्दर, शंकर यादव, रामशंकर निराला, जर्सी यादव, विशाल सोनकर के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad