शर्मनाकः अयोध्या में राजा गेस्ट हाउस के बाथरूम में महिलाओं के वीडियो बना रहा था युवक, फिर जानिये क्या हुआ
अयोध्या, ब्यूरो (प्रभाकर चौरसिया) मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में एक शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आई जिसने यहाँ आने वाले श्रद्वालुओं को भी सकते में डाल दिया है। हर कोई सुरक्षा और निजता को लेकर चिंतित है। कानून व्यवस्था का यही हाल रहा तो यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भविष्य में कम हो सकती है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल वाराणसी का रहने वाला एक परिवार अयोध्या दर्शन के लिये आया, उसने राम मंदिर के सामने ही लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्थित राजा गेस्ट हाउस में किराए पर कमरा ले लिया।’ सुबह परिवार की एक महिला जब बाथरुम में स्नान कर रही थी तो एक युवक उसका वीडियो बना रहा था, महिला की बहन की नजर वीडियो बना रहे युवक पर पड़ी तो उसने शोर मचाना शुरु कर दिया। शोर सुनकर महिला के साथ आये अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में पहुंची थाना राम जन्मभूमि की पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वीडियो बनाने की बात स्वीकार किया। युवक के मोबाइल की जांच की गई तो उसके मोबाईल मे दर्जन भर के लगभग अश्लील वीडियो मिले। इनमें से कुछ महिलाओं के स्नान करने का वीडियो भी है जो कि इसी गेस्ट हाउस में रुकी अन्य महिलाओं का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक वीडियो बनाने वाले युवक का नाम सौरभ है और वह बहराइच जनपद का रहने वाला है।
फिलहाल घटना के बाद नींद से जागे विकास प्राधिकरण ने गेस्ट हाउस को किया सील, पर पुलिस के आला अधिकारी बयान देने से मुह छिपाते रहे। यह शर्मनाक खबर मिलते ही विकास प्राधिकरण के जेई ने मौके पर पहुंच कर गेस्ट हाउस का नक्शा मांगा पर नक्शा न उपलब्ध करा पाने की दशा में पहले तो गेस्ट हाउस के मालिक को नोटिस दी गई और शाम होते होते गेस्ट हाउस को सील भी कर दिया गया। वहीं घटना के बावत तमाम पत्रकार पुलिस अधिकारियों के आगे पीछे चक्कर लगाते रहे पर अयोध्या जैसी धर्म नगरी में हुई शर्मनाक घटना की पुष्टि और बयान देने का रिस्क किसी भी अधिकारी ने नही लिया।
हालांकि एक्स पर अयोध्या पुलिस की ओर से घटना होना स्वीकार करते हुये आरोपी पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है। कुछ दिन पहले भी इसी तरह से जागा था प्रशासन और बड़ी बड़ी बातें की थीं। आपको बताते चलें कि लगभग एक माह पहले एक होटल में यात्रियों के साथ होटल प्रबन्धन द्वारा जब मारपीट की गई थी तब भी प्रशासन नींद से उठा था और बड़ी बड़ी बातें की थीं और दो चार होटलो, गेस्ट हाउसों की जांच करके कोरम पूरा कर दिया था।
कुकुरमुत्ते की तरह खुल गये हैं होटल
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां होटल, धर्मशालाये, गेस्ट हाउस और होम स्टे कुकुरमुत्ते की तरह खुल गये हैं। रइनमे कितने सरकारी मानकों को पूरा करते हैं यह तो भगवान राम ही जानें पर दोनों अयोध्या फैजाबाद शहरों का शायद ही कोई गली कोई मोहल्ला बचा हो जहाँ इस तरह यात्रियों के लिये सुविधा के नाम पर यह गोरखधंधा न चल रहा हो।
Post a Comment
0 Comments