सिद्धार्थनगर में बदमाशों ने गोली मारकर की सर्राफा कारोबारी की हत्या
सिद्धार्थ नगर (अवधेश मिश्र) गोल्हौरा थाना क्षेत्र के राम टिकरा गांव के पास चार नकाबपोश बदमाशों ने बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार शाम 7 बजे की है। सर्राफा व्यापारी प्रभजन वर्मा अपनी ज्वेलरी की दुकान बंद करके भाई आशीष वर्मा के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान चार नकाबपोश बदमाशों ने दो गोलियां चलाईं। बदमाशों से प्रभजन वर्मा और उनके भाई आशीष के बीच हाथापाई भी हुई। फिलहाल बदमाश बाइक की डिक्की का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात लूटकर भागने में सफल रहे। घायल प्रभजन को परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं और बदमाशों की सरगर्मी से तलाश जारी है।
Post a Comment
0 Comments