बरेली में कलियुगी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
यूपी डेस्कः नये जमाने में पतियों की सामत आई है। ब्वाय फ्रेण्ड के साथ मिलकर पत्नियां अपने पति की हत्या कर रही हैं। मेरठ में मुस्कान और साहिल ने मिलकर जो किया पूरी दुनिया में वायरल हुआ। इसके बाद बिहार और यूपी के कई जिलों से ऐसी ही घटना सामने आई। अब ताजा मामला बरेली से आया है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ पति को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी।
पहले जहर देकर पति को बेहोश कर दिया। इसके बाद प्रेमी पिण्टू को बुलाया और दोनो ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और घटना को सुसाइड का रुप देने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया। बाद में घटना को सामान्य घटना सिद्ध करने के लिये चीखने चिल्लाने लगी। जानकारी मिली है कि अलीगंज क्षेत्र के खेलम देहाजागीर गांव के रहने वाले केहर पाल सिंह अपने परिवार के साथ मोहल्ला ठाकुरद्वारा में किराए पर रहते थे। वह नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में संविदा सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत थे।
पुलिस ने जब घर का दरवाज़ा तोड़कर शव को बाहर निकाला तो पत्नी शव से लिपटकर रोने लगी। उसे देखकर पुलिस को आत्महत्या का शक हुआ,हालांकि उसके भाई ने हत्या की आशंका जताई और बहू के खिलाफ थाने में शिकायत दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसकी मौत गला दबाने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने पत्नी रेखा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी। इस दौरान उसने अपने प्रेमी का नाम पिंटू बताया। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है। खुलासा हुआ कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, जिसके बारे में उसके पति को पता चल गया इसलिये उसे रास्ते से हटा दिया। आरोपी पत्नी रेखा और मृतक केहर सिंह की शादी 16 साल पहले हुई थी और उनके चार बच्चे हैं।
Post a Comment
0 Comments