बाराबंकी में महिला की गला काटकर हत्या, घर के अंदर खून से लतपथ मिली लाश
यूपी डेस्कः बाराबंकी में काम की तलाश में घर से बाहर गया हुआ पति वापस घर लौटा तो उसने कमरे में पत्नी की खून से लथपथ लाश मिली। वह चीखते हुए घर से बाहर निकला। मामला कोठी थाना क्षेत्र का है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। एसपी, एडिशनल एसपी, सीओ समेत फोरेंसिक टीम भी पहुंची। घटना स्थल से खून व मिट्टी आदि के नमूने एकत्र किए हैं।
कोठी थाना क्षेत्र के लालापुरवा मजरे सेमरावां गांव निवासी राजकुमारी धीमान (32) पत्नी सूरजलाल धीमान बुधवार सुबह घर के अंदर अकेली थी। उसे कुछ माह पूर्व प्रधानमंत्री आवास मिला था। पति सूरजलाल ने बताया कि वह काम की तलाश में घर से बाहर गया हुआ था। मगर बारिश की वजह से काम नहीं मिला। जिससे वह कुछ ही घंटे बाद घर लौट आया। जैसे ही वह घर में घुसा तो पत्नी का शव खून से लथपथ देखा।
ग्रामीणों की सूचना पर कोठी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसपी दिनेश कुमार सिंह, एडिशनल एसपी डॉक्टर अखिलेश नारायण, सीओ हैदरगढ़ समीर सिंह, इंस्पेक्टर कोठी जेपी सिंह, इंस्पेक्टर असंद्रा आलोक मणि त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून व मिट्टी आदि के नमूने एकत्र किए है। मामले की जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर कोठी ने बताया कि शव का पंचनामा भरा जा रहा है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Post a Comment
0 Comments