होटल में इस्तेमाल हो रही थी देवी देवताओं वाली नैपकिन, हंगामे के बाद संचालक गिरफ्तार
यूपी डेस्कः अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र में एक नॉनवेज होटल में देवी-देवताओं के चित्र वाले कागज नैपकीन के इस्तेमाल पर हिंदू संगठनों ने हंगामा कर दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने आरोपी संचालक को हिरासत में ले लिया है। हिंदूवादी संगठन के संयोजक गौरव शर्मा ने आरोपी संचालक के खिलाफ तहरीर दी थी।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी संचालक को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। मामला अतरौली के घंटाघर के निकट सुभाष चौक पर स्थित ख्वाजा होटल का है। बताया जा रहा है कि यह नॉनवेज होटल है और यहां पर 14 अप्रैल सोमवार की रात को हंगामा हुआ। होटल में हिंदू देवी देवताओं की तस्वीर वाले पेपर नैपकीन का इस्तेमाल हाथ पोंछने के लिए किया जा रहा था। सीओ सर्जना सिंह ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। आरोपी को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया था। उसे जमानत मिल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment
0 Comments