बस्ती में अतिक्रमण कर बनाये गये जगदीश भवन पर चला प्रशासन का बुलडोजर
बस्ती, 06 अगस्त। कोतवाली थाना क्षेत्र के इन्दिरानगर मोहल्ले में अवैध अतिक्रमण कर बनाये गये जगदीश भवन पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया। जानकारी मिली है कि किशन स्वीट्स हाउस के मालिक श्याम सिंह पुत्र जगदीश ने इंदिरा नगर में नाली के ऊपर अतिक्रमण कर स्थायी निर्माण करवा लिया था। मोहल्ले के लोगों ने नगरपालिका से शिकायत कर कार्यवाही का अनुरोध किया था।
अधिशाषी अधिकारी अंगद गुप्ता ने अवैध कब्जेदारों को बार बार समझाया और खुद से अतिक्रमएा हटाने को कहा, लेकिन इस नजगर अंदाज किया गया। आखिरकार नोटिस देकर बुधवार को दोपहर में प्रशासनिक अमले ने बुलडोजर चलवाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। मौके पर अधिशाषी अधिकारी अंगद गुप्ता, लिपिक अश्वनी श्रीवास्तव, विक्रम सिंह सहित नगर पालिका के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। सभासद इब्बू ने कहा मोहल्ले के लोगों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराया था। अतिक्रमण के चलते लोगों को समस्या हो रही थी। अंततः नगरपालिका को कार्यवाही करनी पड़ी।
Post a Comment
0 Comments