लायब्रेरी में मिली थी महिला की लाश, अवैध सम्बन्ध और गर्भपात बना हत्या का कारण, आरोपी गिरफ्तार
सिद्धार्थ नगर, ब्यूरो (अवधेश मिश्र) शोहरतगढ़ नगर पंचायत में निर्माणाधीन ई लाइब्रेरी में सोमवार को महिला की लगभग 5 दिन पुरानी लाश मिली थी। शोहरतगढ़ थाने की पुलिस व एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से आरोपी शिवबालक गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक मृतका नींबू कुमारी की हत्या आरोपी शिवबालक ने सीमेंट के चक्के से की थी।
आरोपी ने अवैध संबंध और गर्भपात के दबाव को लेकर हत्या का जुर्म कबूल किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त आला क़त्ल बरामद किया। इस कामयाबी में प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल हैं। आपको बता दें नगर पंचायत दशरथ नगर वार्ड में तीन माह से लाइब्रेरी का निर्माण चल रहा है। इसमें बिहार से मजदूर काम करने आए थे। हत्यारे ने वारदात को अंजाम देकर लाश को लायब्रेरी में दफन कर दिया था।
दुर्गंध की शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस ने पुलिस की मौजूदगी में लाश निकलवाई गई और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जांच में सामने आया कि महिला बिहार की रहने वाली है, और पति के साथ मजदूरी करने आई थी। महिला के चेहरे और गले पर गहरे चोट के निशान थे। पुलिस ने महिला के पति से फोन पर संपर्क किया और उसकी पत्नी के बारे में जानकारी मांगी तो पति ने कहा कि उसकी पत्नी उसके साथ है, वह उसे लेकर आएगा। पता चला है बिहार के रामनगर निवासी नींबू मलिक (26) पत्नी शिवकुमार भी निर्माणाधीन लायब्रेरी में मजदूरी करने आई थी।
Post a Comment
0 Comments