गुण्डईः प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल न देने से मना करने पर मैनेजर की हत्या
यूपी डेस्कः प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर बदमाशों ने पंप मैनेजर की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना बुधवार रात को बुलंदशहर में हुई है। बाइक से आए दो युवकों ने मैनेजर के सिर में 4 गोली मारी। मौके पर उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद दोनों आरोपी बाइक से भाग गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
वारदात जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर सिकंदराबाद-जेवर स्टेट हाईवे पर जौली गांव के पास एचपी पेट्रोल पंप की है। कर्मचारी सरोज शर्मा ने बताया- बुधवार रात 11ः25 बजे बाइक से दो युवक पेट्रोल लेने आए। उन्होंने प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल भरकर देने के लिए कहा। उस वक्त साथी दयानंद शर्मा ड्यूटी पर थे। उन्होंने बोतल में पेट्रोल देने से मना कर दिया। कहा- प्रशासन ने बिना हेलमेट और बोतल में पेट्रोल देने पर रोक लगा रखी है। यह सुनकर दोनों युवक मैनेजर के पास पेट्रोल पंप केबिन में पहुंच गए। वहां मैनेजर राजू शर्मा खाना खा रहे थे। दोनों ने बोतल में पेट्रोल दिलवाने की बात कही।
सरोज शर्मा ने बताया- राजू शर्मा ने नियमों का हवाला देते हुए इनकार कर दिया। कहा कि बोतल में पेट्रोल देने का नियम नहीं है। यह सुनते ही युवक भड़क गए। एक युवक ने तमंचा निकाल लिया। उसने राजू शर्मा के सिर पर 4 गोली मार दी। फिर फायरिंग करते हुए भाग गए। अचानक हुई घटना से पेट्रोल पंप कर्मचारी घबरा गए। बदमाशों के जाने के बाद पुलिस को सूचना दी। राजू शर्मा को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। वारदात की खबर मिलते ही एसएसपी श्लोक कुमार मौके पर पहुंचे। कहा- प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पेट्रोल न देने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद फायरिंग की गई। पूरे इलाके में नाकाबंदी की गई है। चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
Post a Comment
0 Comments