Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बरेली में पत्नी, पुलिस की प्रताड़ना से परेशान युवक ने सुसाइड कर लिया

बरेली में पत्नी, पुलिस की प्रताड़ना से परेशान युवक ने सुसाइड कर लिया
यूपी डेस्कः
बरेली में पत्नी के झूठे आरोपों, थाने में कथित पिटाई और सामाजिक अपमान से व्यथित होकर 24 साल के राज आर्य ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना बुधवार की है। मंगलवार को पत्नी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसमें लिखा- मैंने अपने पति पर केस कर दिया है। 10.30 बजे तक वह जेल में होगा। बेस्ट ऑफ लक...तू जा अब जेल में। इसके बाद पति राज और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई। राज, उसके पिता मनीष बाबू और मां उर्मिला देवी थाने पहुंचे। 


सिमरन का भाई उसी थाने में कॉन्स्टेबल है। आरोप है कि भाई ने राज और उसके पिता को थाने में पीटा। राज को रातभर लॉकअप में रखा। सुबह राज घर पहुंचकर बोला- मां, मैं हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं। कुछ ही देर में उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। राज के पिता सुरेश कुमार की शिकायत पर पत्नी, सास, ससुर, साली, साले और साढ़ू के खिलाफ प्रताड़ित करने, मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया। घटना इज्जतनगर के मुंशी नगर कॉलोनी की है।


24 साल का राज पेटीएम में नौकरी करता था। वह दुकानों में पेटीएम का स्कैनर लगाता था। बहन पूनम ने बताया- राज और सिमरन ने 21 अप्रैल 2024 को लव मैरिज की थी। शादी के एक हफ्ते पहले मैंने सिमरन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा था, जिसमें वह एक युवक के साथ थी। मैंने दोनों के बारे में जानकारी जुटाई। पता चला कि उनका अफेयर चल रहा है। मैंने वह वीडियो भाई राज को भी दिखाया था, मगर उसने इस पर ध्यान नहीं दिया। उसने घरवालों से कहा- वो उसका पास्ट था। अब ऐसा कुछ नहीं है। अब हम दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। मैं सिमरन से ही शादी करूंगा। राज की बात मानकर घरवालों ने सिमरन से उसकी शादी करवा दी।


बहन ने बताया-एक महीने पहले ही दोनों बच्ची के माता-पिता बने थे। सोमवार को सिमरन बच्ची को रस्म अदा करने के लिए अपने मायके शाहजहांपुर के पुत्तूलाल चौराहा स्थित रेवती ले गई थी। बुधवार को राज और सिमरन को किसी कार्यक्रम में शामिल होने देहरादून जाना था। इस वजह से सिमरन को मंगलवार को बरेली वापस आना था। सिमरन ने राज को फोन कर कहा- लेने आ जाओ। इसके बाद सिमरन को लेने के लिए राज शाहजहांपुर गया। वहां किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। सिमरन और उसके भाई ने राज को पीटा। मंगलवार को सिमरन ने महिला थाने में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दी। इज्जतनगर थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया- शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad