हैवान बना पति, पत्नी और मासूम बच्चे को उतारा मौत के घाट
अयोध्या, ब्यूरो (प्रभाकर चौरसिया) अयोध्या में एक कलियुगी पति ने पत्नी और पांच वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या कर दी। आरोपी शहनाज खंडकर मूल रुप से असम का रहने वाला है। वह परिवार सहित अयोध्या कोतवाली नगर के साहबगंज चौकी क्षेत्र के बछड़ा सुल्तानपुर में रहता था। पति -पत्नी दोनों कबाड़ बीनने का काम करते थे।
कल रात पति पत्नी में कुछ कहा सुनी हो गई जिसके बाद शहनाज ने अपनी तेरह वर्षीय लड़की को घर से बाहर भेज दिया और धारदार हथियार से पत्नी नेशिया बेगम का गला काट दिया। इतना ही नही तीन वर्ष के मासूम बच्चे सहादकर खंडकर को पटक पटक कर मार डाला और झोपड़ी में शवों को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये ,घटनास्थल पर पहुंची फारेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है एवं पुलिस की कई टीमें हत्यारोपी पति की तलाश कर रही है।
Post a Comment
0 Comments