राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की नसीहत, बच्चों को मोबाइल सें दूर रखें
गौतम बुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बुधवार को अभिभावको से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को मोबाईल से दूर रखें तथा अच्छे संस्कार दे। वे नोएडा में एक कार्यक्रम में उपस्थित थीं। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे ईश्वर का अवतार होते हैं इसलिए उन्हें अच्छी परवरिश दिया जाना चाहिए।
अवसर था आकांक्षा समिति गौतम बुद्ध नगर द्वारा 09 वर्ष से अधिक आयु की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षित रखने हेतु एच.पी.वी. टीकाकरण अभियान आज पंचशील बालक इंटर कॉलेज सेक्टर 91 नोएडा में चलाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिरकत की। इस अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। सर्वाइकल कैंसर प्रीवेंशन अवेयरनेस वीडियो का प्रसारण भी किया गया। इस दौरान महामहिम राज्यपाल द्वारा विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं लैपटॉप, ट्राईसाईकिल, टूलकिट, टैबलेट आदि का वितरण तथा सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन में सहयोग प्रदान करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया।
छात्राओं को वैक्सीनेशन किट भी वितरित की गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण हेतु जिला प्रशासन एवं रोटरी क्लब ओखला दिल्ली के मध्य मेमोरेंडम का अंडरस्टैंडिंग (एम.ओ.यू) भी हस्ताक्षर किए गए। राज्यपाल ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए एचपीवी टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु इसके व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु एचपीवी वैक्सीनेशन काफी महंगा होता है, इसलिए इसमें परिवार, समाज, उद्यमियों एवं जनप्रतिनिधियों को आगे आने की जरूरत है। कंपनियां अपने सीएसआर फंड का अधिक से अधिक प्रयोग स्वास्थ्य के क्षेत्र में करें, क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का संकल्प यह है कि सभी देशवासी शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में मजबूत रहे तभी उनका यह विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा।
राज्यपाल ने बच्चों की परवरिश पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को जन्म से ही अच्छे संस्कार देने चाहिए, यदि हम बच्चों को अच्छे संस्कार देंगे तो ही समाज में हमारी संस्कृति सुरक्षित रहेगी। बच्चों को मोबाइल से दूर रखा जाए जब तक उनको अपने अच्छे एवं बुरे का ज्ञान ना हो जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे कवियों को बाल गीत भी लिखने चाहिए, जिन्हें सुनकर बच्चे एक अच्छी प्रेरणा प्राप्त कर सकें। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एचपीवी वैक्सीनेशन अभियान के संबंध में राज्यपाल को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। आकांक्षा समिति की जिला अध्यक्ष डॉक्टर अंकिता राज में सर्वाइकल कैंसर के विषय में विस्तार से बताया। अभियान के दौरान आज कुल 506 छात्रों का टीकाकरण किया गया।
Post a Comment
0 Comments