Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यूनिक साइंस एकेडमी के टॉपर्स को मिल रही हैं बधाइयां

यूनिक साइंस एकेडमी के टॉपर्स को मिल रही हैं बधाइयां 
Congratulations to the toppers of Unique Science Academy
बस्ती, 26 अप्रैल।
ब्लाक रोड स्थित यूनीक साइंस एकेडमी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। डायरेक्टर संतोष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुये बताया कि हाई स्कूल की परीक्षा मे प्रिया कसौधन 92.66 प्रतिशत, सृष्टि शर्मा 92.16 प्रतिशत, रूचि 90.83 प्रतिशत, अलोक पाल 90.66 प्रतिशत, वंश गुप्ता 89.66 प्रतिशत, अभिनव गुप्ता 86.83 प्रतिशत, हिमांगी जायसवाल 86.33 प्रतिशत, ख़ुशी 86.33 प्रतिशत, रागिनी पटेल 86.33 प्रतिशत, आलिया अहमद अंसारी 86 प्रतिशत, आयूष चौधरी 85.66 प्रतिशत, अंकित कुमार 85.5 प्रतिशत प्राप्त कर कालेज के 12 टॉपर्स में शामिल हुये। 

इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा मे आशाराम 87.6 प्रतिशत, शुभम अग्रहरी 85.6 प्रतिशत, आदेश चौधरी 84.6 प्रतिशत, सृष्टि श्रीवास्तव 84.4 प्रतिशत, अभिनव चौधरी 84 प्रतिशत, सत्यम कुमार 83.2 प्रतिशत, सुशीला यादव 82.8 प्रतिशत, अनामिका जायसवाल 81.8 प्रतिशत, समीक्षा 81.8 प्रतिशत, अलका कुमारी 81.6 प्रतिशत, यश प्रकाश 81.4 प्रतिशत, शिल्पा अग्रहरि 81 प्रतिशत, सौरभ वरुण 80.8 प्रतिशत, आंचल प्रजापति 80.8 प्रतिशत, साक्षी पाण्डेय 80.8 प्रतिशत, दिनेश चंद्र 80.6 प्रतिशत, अंशिका 80.6 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम पंक्ति में अपना मुकाम बनाया। विद्यालय के डायरेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव तथा प्रधानाचार्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad