एनएसयूआई ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ
बस्ती, 09 अप्रैल। दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव निवासी नाबालिग आदर्श उपाध्याय की पुलिसिया अत्याचार से हुई मामले में दोषियों के वियद्ध एफआईआर न दर्ज किये जाने, सपा नेता पूर्व विधायक विनयशंकर तिवारी के गोरखपुर आवास पर ईडी की छापेमारी के विरोध में एनएसयूआई ने एपीएन पीजी कालेज गेट पर प्रदर्शन कर बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया।
एनएसयूआई उमाशंकर त्रिपाठी ने उपरोक्त मामले को लेकर अपना आक्रोश जाहिर करते हुये मंख्यमंत्री आदित्यनाथ का पुतला जलाने की घोषणा किया था। आज कालेज परिसर में उमांशकर जैसे ही अपने साथियों के साथ पहुंचे, कोतवाली पुलिस उनके पीछे पड गई। फिलहाल पुलिस ने उन्हे पुतला नही जलाने दिया। छात्रों ने कालेज परिसर में यज्ञ कर बस्ती पुलिस और उ.प्र. सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया तथा नफरत, हिंसा और हेट स्पीच की आहुतियां दी। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुधीर यादव ने कहा भाजपा सरकार द्वेषपूर्ण कार्यवाही कर रही है।
बस्ती जैसा मामला आजमगढ़ में हुआ, लेकिन वहां की पुलिस ने दोषियों को निलंबित कर उनके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराया लेकिन बस्ती पुलिस दोषी पुलिसकर्मियों को क्लीनचिट देने में लगी है। वहीं विनयशंकर तिवारी के यहां छापेमारी को द्वेषपूर्ण कार्यवाही बताया। एपएसयूआई के इकाई प्रभारी प्रशान्त पाठक हर्षित ने कहा सरकार को पहले अपनी पार्टी के गुण्डों माफियाओं और दुष्कर्म में लिप्त नेताओं की जांच करानी चाहिये। अपना दामन साफ कर दूसरे के दामन में दाग लगाना उचित होगा। उन्होने आदर्श उपाध्याय के गुनहगारों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग किया। अभिषेक चौधरी, अभिषेक कन्नौजिया, अजय साहनी, अभिनाश मिश्र, दीपचंद आदि उपस्थित थे।
Post a Comment
0 Comments