Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

असलहा, तलवार लेकर डांस करते वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार

असलहा, तलवार लेकर डांस करते वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार
देवरिया, उ.प्र.। सख्त कानूनों और पुलिस की सक्रियता को धता बताकर यूपी में असलहों का प्रदर्शन जारी है। ताजा मामला देवरिया के गौरी बाजार थाना क्षेत्र का है। यहां एक घरेलू कार्यक्रम के दौरान हथियार लहराते युवकों का नर्तकी संग डांस करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बिरवा गांव में आयोजित कार्यक्रम में डीजे पर नर्तकी के साथ कुछ युवक नाच रहे थे। इस दौरान दो युवकों ने पिस्टल और तलवार लहराना शुरू कर दिया। किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 


सीओ रूद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव के अनुसार, दोनों आरोपियों की पहचान कालाबन निवासी रितेश यादव और कालाबन टोला गोधौली निवासी अजय राजभर के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 32 बोर की पिस्टल, दो कारतूस और एक अवैध तलवार बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कार्रवाई प्रचलित है।



Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad