Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

उल्लासपूर्वक मनी अम्बेडकर जयंती

उल्लासपूर्वक मनी अम्बेडकर जयंती
लालगंज, बस्ती (संजय कुमार यादव)
भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयन्ती क्षेत्र के तमाम लोगों ने बड़ी धूम-धाम से मनाई। लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज बौद्ध विहार से सुबह 8ः30 बजे गाजे- बाजे के साथ विशाल रैली निकाली गई, जो लालगंज महादेवा, बनकटी, देईसाँड़, बानपुर होते हुये पुनः लालगंज पुहचकर समाप्त हुई।


इस कार्यक्रम में लालगंज प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार उर्फ़ बब्लू, कन्तराम आजाद, कृष्ण कुमार, विरेन्द्र कुमार,, शिवचरन, रामधनी, संजय, जे0 पी0 शर्मा सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने भाग लिया। ‘‘बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर’’ अमर रहे का नारा लगाते हुये रैली सिसई बाबू बौद्ध विहार से बानपुर, पसड़ा देईसाड़ होते हुये पुनः सिसई बाबू बौद्ध विहार पर समाप्त हुई। इं0 पंकज कुमार, दीपक कुमार, मानसिंह, साहबराम, धीरज गौतम, शम्भू कुमार, बच्चन सिंह सहित तमाम लोगों ने बढ-चढ़ कर रैली में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट परमात्मा चौधरी ने बताया कि बाबा साहब ने समाज के दबे-कुचले बंचित तबके के लोगों को हक, अधिकार व न्याय दिलाने का काम किया है। ठोकवा बन्नी निवासी भालचन्द यादव ने बताया कि यदि भारत देश में महा मानव बाबा साहब अम्बेडकर जी का जन्म न हुआ होता तो आज भी गरीब व निरीह वर्ग को हक-अधिकार व न्याय नही मिल पाता।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad