बॉय फ्रेण्ड संग मिलकर किया पति का कत्ल, सांप काटने का बहाना बनाकर किया गुमराह, पीएम रिपोर्ट से हुआ साजिश का पर्दाफाश
यूपी डेस्कः मेरठ में तुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति की हत्या की और लाश के कई टुकड़े कर ड्रम में भर दिया। अभी यह घटना चर्चा में थी, कि नया मामला सामने आ गया। ताजा मामले में रविता नाम की युवती ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति 25 वर्षीय अमित कश्यप की गला दबाकर हत्या कर दी।
मेरठ के बहसूमा थाना इलाके के अकबरपुर सादात गांव में रहने वाले अमित कश्यप उर्फ मिक्की की मौत वाइपर सांप के काटने से होने की बात सामने आई थी। लेकिन, अब इस मामले में एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अमित की मौत सांप के काटने से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई। अमित मजदूरी करता था। घटना के दिन शाम को घर आकर रोज की तरह खाना खाया और अपने कमरे में जाकर सो गया। लेकिन, उसे ये नहीं पता था कि मौत उसके इर्द गिर्द ही मड़रा रही है।
सुबह परिजन उसे जगाने पहुंचे तो अमित की शरीर में कोई हलचल नही थी। उसके नीचे सांप बैठा हुआ था। परिजनों ने सांप को पकड़ा और युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। उसके शरीर पर 10 जगहों पर सांप काटने के निशान थे। बताया जा रहा है कि सांप उसके शव के नीचे सारी रात बैठा रहा। अमित अपने चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था और उसके 3 छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने इस मामले में पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पहले तो पत्नी और प्रेमी ने हत्या करने से इनकार किया और पुलिस को गुमराह करते रहे। फिर सख्ती से पूछताछ करने ने के बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। रविता और अमित की प्रेम कहानी पूरा गांव जानता था। दोनों ने मिलकर अमित को मारने की साजिश रची थी। दोनों ने पहले अमित का गला दबाकर उसकी हत्या की और कत्ल को हादसा दिखाने के लिए संपेरे से एक हजार रूपये में सांप खरीदकर लाये और उसे अमित के पास छोड़ दिया। रातभर सांप अमित के पास बैठा रहा और उसे 10 जगहों पर डंसा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस गहरी साजिश का खुलासा हुआ।यूपी डेस्कः मेरठ में तुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति की हत्या की और लाश के कई टुकड़े कर ड्रम में भर दिया। अभी यह घटना चर्चा में थी, कि नया मामला सामने आ गया। ताजा मामले में रविता नाम की युवती ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति 25 वर्षीय अमित कश्यप की गला दबाकर हत्या कर दी।
मेरठ के बहसूमा थाना इलाके के अकबरपुर सादात गांव में रहने वाले अमित कश्यप उर्फ मिक्की की मौत वाइपर सांप के काटने से होने की बात सामने आई थी। लेकिन, अब इस मामले में एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अमित की मौत सांप के काटने से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई। अमित मजदूरी करता था। घटना के दिन शाम को घर आकर रोज की तरह खाना खाया और अपने कमरे में जाकर सो गया। लेकिन, उसे ये नहीं पता था कि मौत उसके इर्द गिर्द ही मड़रा रही है।
सुबह परिजन उसे जगाने पहुंचे तो अमित की शरीर में कोई हलचल नही थी। उसके नीचे सांप बैठा हुआ था। परिजनों ने सांप को पकड़ा और युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। उसके शरीर पर 10 जगहों पर सांप काटने के निशान थे। बताया जा रहा है कि सांप उसके शव के नीचे सारी रात बैठा रहा। अमित अपने चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था और उसके 3 छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने इस मामले में पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पहले तो पत्नी और प्रेमी ने हत्या करने से इनकार किया और पुलिस को गुमराह करते रहे। फिर सख्ती से पूछताछ करने ने के बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। रविता और अमित की प्रेम कहानी पूरा गांव जानता था। दोनों ने मिलकर अमित को मारने की साजिश रची थी। दोनों ने पहले अमित का गला दबाकर उसकी हत्या की और कत्ल को हादसा दिखाने के लिए संपेरे से एक हजार रूपये में सांप खरीदकर लाये और उसे अमित के पास छोड़ दिया। रातभर सांप अमित के पास बैठा रहा और उसे 10 जगहों पर डंसा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस गहरी साजिश का खुलासा हुआ।
Post a Comment
0 Comments