आगरा में घरेलू कलह से परेशान दंपती ने किया सुसाइड
यूपी डेस्कः आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को कमरे के अंदर पति-पत्नी की लाश मिली है। दोनों की लाश बेड पर पड़ी थी। बगल में 1 महीने की बच्ची रो रही थी। वहां से कुछ दूरी पर एक डिब्बे में लड्डू रखे हुए थे। मोहल्ले वालों की सूचना पर पुलिस पहुंची। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों के जहर खाकर जान दिया है। पुलिस रिश्तेदारों और मोहल्ले वालों से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि आलम पाड़ा में चांदी कारीगर वीरू अपनी पत्नी डोली के साथ रहते हैं। इनकी एक माह की बेटी भी है। लोगों ने बताया कि सुबह 11 बजे तक पति-पत्नी दोनों ठीक थे। इसके बाद दोनों अपने कमरे में चले गए। दोपहर 3 बजे तक जब ये बाहर नहीं आए तो कमरे में देखा गया। कमरे में दोनों बेड पर अचेतावस्था में थे। जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो इनके मुंह से झाग निकल रहे थे। पास में बच्ची लेटी थी। आशंका जताई जा रही है कि गृहक्लेश के चलते ही दोनों ने जहरीला पदार्थ खाया है। मोहल्ले वालों ने पुलिस को बताया-दोनों का परिवार से विवाद चलता था। दों साल पहले इनकी शादी हुई थी।
Post a Comment
0 Comments