बस्ती के परसरामपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग संग गैंगरेप, एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
बस्ती, 17 अपैल। बस्ती जनपद विकास में अभी भी पिछड़ा है कि लेकिन अपराध में प्रदेश में अपना मुकाम बना रहा है। यहां हर प्रकार के अपराध हो रहे हैं। ताजा मामला परसरामपुर थाना क्षेत्र का है। यहां बुधवार शाम शौच गई एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ युवकों ने उसे रास्ते से जबरन उठा लिया और तालाब किनारे स्थित बाग में ले गए।
वहां घटना को अंजाम दिया। किशोरी ने घर पहुंचकर परिजनों से घटना की पूरी जानकारी दी। उसे तुरंत फरेंदा हॉस्पिटल ले जाया गया। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ंने क्षेत्राधिकारी हरैया, थाना परसरामपुर, थाना छावनी व थाना हरैया की पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पीड़िता के परिजनों ने थाना परसरामपुर में नामजद तहरीर दी है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। इस प्रकरण में थानाध्यक्ष परसरामपुर दिनेश कुमार से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होने सवालों का जवाब देना उचित नही समझा।
Post a Comment
0 Comments