दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव में पानी की बाल्टी में डूबने से मासूम की मौत
बस्ती, 29 अप्रैल। दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव में पानी भरी बाल्टी में डूबने से डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई। घटना सोमवार को शाम करीब चार बजे की है। गांव के राम प्रसाद गिरि का बेटा अंश घर में खेल रहा था। परिवार के लोग उससे बेफिक्र अपने काम में व्यस्त थे। कुछ देर बाद अंश खेलते खेलते घर के बाहर पानी भरी बाल्टी के पास पहुंच गया।
खेलने के चक्कर में वह बाल्टी में औंधे मुंह गिर पड़ा। कुछ देर तक किसी की निगाह अंश पर नही पड़ी। बाद में जब मां खोजते हुए बाल्टी के पास पहुंची तो वह को औंधे मुंह बाल्टी में गिरा था। आनन फानन में उसे बाल्टी से निकाल कर निजी चिकित्सक के पास ले लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। राम प्रसाद गिरि की दो पुत्रियों के बाद यही एक बेटा था। घटना से गांव में शोक छाया हुआ है।
Post a Comment
0 Comments