Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कानपुर में एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले

कानपुर में एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले
यूपी डेस्कः
कानपुर में रविवार रात 8 बजे एक 4 मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जल गए। इनमें पति-पत्नी और उनकी 3 बेटियां शामिल हैं। बिल्डिंग के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर जूता-चप्पल बनाने का कारखाना था। ऊपर के 4 फ्लोर में दो भाइयों का परिवार रहता था। आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर कारखाने से लगी। 


इसके बाद घर में रखे सिलेंडर, केमिकल और एसी फटने लगे। मामला चमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर का है। हादसे में कारोबारी मो. दानिश (45), उनकी पत्नी नाजमी सबा (42), बेटी सारा (15), सिमरा (12), इनाया (7) की जलकर मौत हो गई। दानिश और उनके परिवार का शव जिस हालत में अंदर मिला है। हादसा ऐसा था कि शवों को देखकर फायर कर्मी रोने लगे। अफसर ने बताया कि एक बेटी का शव मां से लिपटा हुआ मिला। ऐसा लगता है कि मां ने बेटियों को बचाने के लिए खूब कोशिश की। आग को देखते हुए आसपास की इमारतें खाली कराई गईं। फायर फाइटर्स ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन मकान में केमिकल रखा होने की वजह से आग कंट्रोल नहीं हो पाई। 

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad