Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ऑटो और डंपर की भिड़न्त, 7 लोगों की मौत

ऑटो और डंपर की भिड़न्त, 7 लोगों की मौत
यूपी डेस्कः हरदोई में ऑटो और डंपर की आमने-सामने टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो रिक्शा की छत उड़ गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को संडीला सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने 6 लोगों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। 3 घायलों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया, जहां 7 साल के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। 


घटना गुरुवार सुबह संडीला-बांगरमऊ रोड पर गुरुवार सुबह 9.45 बजे की है। मृतकों की पहचान औरामऊ निवासी ऑटो चालक रंजीत (35) पुत्र लालता, बहदीन निवासी अंकित (28) पुत्र राम सिंह, मल्हनखेड़ा निवासी अरविंद कुमार (32) पुत्र नंदीलाल, कासिमपुर थाना क्षेत्र के धतिनगड़ा की निवासी पिंकी उर्फ बिटान (24) पत्नी रोहित, जुगनू (7) और उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर की निवासी फूलजहां (24) पत्नी सिराज और कछौना थाना क्षेत्र के उनवा गांव निवासी निसार (40) पुत्र जहूर के रूप में हुई है। ऑटो में चालक को मिलाकर कुछ 9 लोग सवार थे।


डंपर की टक्कर लगते ही ऑटो में बैठे कुछ लोग उछलकर दूर जा गिरे, जबकि कुछ अंदर ही फंसे रह गए। हादसे में उन्नाव का एक परिवार भी शामिल है। उन्नाव के बेहटा मुजावर की निवासी फूलजहां की मौत हो गई है। वहीं उनके पति सिराज (26) और 4 साल का बेटा एजाज गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, कासिमपुर थाना क्षेत्र निवासी पिंकी उर्फ बिटान (24) की भी मौत हुई है। उसके घायल 7 साल के बेटा जुगनू ने मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महिला अपने मायके से ससुराल लौट रही थी।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad