विजय शाह को सामाजिक संस्थाओं ने श्रद्धांजलि देकर जताया विरोध
बस्ती, 15 मई। भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर शर्मनाक टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता विजय शाह को सामाजिक संगठनों ने श्रद्धांजलि दी। सामाजिक कार्यकर्ता अशोक श्रीवास्तव के आवाह्न पर सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी गांधी कला भवन (बी.डी.ए.) परिसर में इकट्ठा हुये। यहां सार्वजनिक रूप से विजय शाह के कृत्य की निंदा की गई और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई।
ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन के रंजीत श्रीवास्तव ने कहा विजय शाह को पार्टी से बर्खास्त कर सेना का सम्मान करना चाहिये। विजय शाह का अपराध कतई क्षम्य नही है। ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने कहा जो पार्टी बेटियों का सम्मान नही कर सकती वह न उसे बंचा सकती है और न ही उसे पढ़ा सकती है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे को चरितार्थ करने वालों का चरित्र ऊंचा होना चाहिये।
चित्रांश क्लब की अर्चना श्रीवास्तव ने कहा समय समय पर महिलाओं पर की गई टिप्पणियों से नेताओं का घटिया चरित्र सामने आ जाता है। लेकिन इस बार सेना और सेना की बहादुर बेटी का अपमान हुआ है। इसे बर्दाश्त नही किया जा सकता। विजय शाह को श्रद्धांजलि देने का मतलब वह समाज के लिये मर चुका है। राजेश कुमार ओझा, कायस्थ सेवा ट्रस्ट के अजय श्रीवास्तव, डा. वाहिद सिद्धीकी, मुकेश श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, साथी हाथ बढ़ाना के राजकुमार पाण्डेय, बस्ती विकास समिति के राहुल श्रीवास्तव, रणदीप माथुर, रत्नेन्द्र पाण्डेय, आशुतोष श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, सुनील पाण्डेय, नंदकिशोर गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments