Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विजय शाह को सामाजिक संस्थाओं ने श्रद्धांजलि देकर जताया विरोध

विजय शाह को सामाजिक संस्थाओं ने श्रद्धांजलि देकर जताया विरोध
बस्ती, 15 मई। भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर शर्मनाक टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता विजय शाह को सामाजिक संगठनों ने श्रद्धांजलि दी। सामाजिक कार्यकर्ता अशोक श्रीवास्तव के आवाह्न पर सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी गांधी कला भवन (बी.डी.ए.) परिसर में इकट्ठा हुये। यहां सार्वजनिक रूप से विजय शाह के कृत्य की निंदा की गई और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई।



अशोक श्रीवास्तव ने कहा जिस तरह दुश्मन की छाती पर चढ़कर भारत की बेटी सोफिया कुरैशी ने आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया है, इससे देशवासियों का सिर गर्व से ऊचा हो गया है। जिस बेटी के पराक्रम पर पूरा भारत गर्व महसूस कर रहा है उसे आतंकियों की बहन बताकर विजय शाह ने 140 करोड़ लोगों की भावनाओं को आहत किया है। ऐसे व्यक्ति को राजनीति से बिलकुल अलग कर देना देश हित मे है। डा. एल.के. पाण्डेय ने कहा कर्नल सोफिया पर की गई अपमानजनक टिप्पणी देश, देश की सेना और सैनिकों का अपमान है। माफी या एफआईआर उसके लिये कोई सजा नही है, उसका पूर्ण रूप से सामाजिक तिरष्कार होना चाहिये।




ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन के रंजीत श्रीवास्तव ने कहा विजय शाह को पार्टी से बर्खास्त कर सेना का सम्मान करना चाहिये। विजय शाह का अपराध कतई क्षम्य नही है। ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने कहा जो पार्टी बेटियों का सम्मान नही कर सकती वह न उसे बंचा सकती है और न ही उसे पढ़ा सकती है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे को चरितार्थ करने वालों का चरित्र ऊंचा होना चाहिये।



चित्रांश क्लब की अर्चना श्रीवास्तव ने कहा समय समय पर महिलाओं पर की गई टिप्पणियों से नेताओं का घटिया चरित्र सामने आ जाता है। लेकिन इस बार सेना और सेना की बहादुर बेटी का अपमान हुआ है। इसे बर्दाश्त नही किया जा सकता। विजय शाह को श्रद्धांजलि देने का मतलब वह समाज के लिये मर चुका है। राजेश कुमार ओझा, कायस्थ सेवा ट्रस्ट के अजय श्रीवास्तव, डा. वाहिद सिद्धीकी, मुकेश श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, साथी हाथ बढ़ाना के राजकुमार पाण्डेय, बस्ती विकास समिति के राहुल श्रीवास्तव, रणदीप माथुर, रत्नेन्द्र पाण्डेय, आशुतोष श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, सुनील पाण्डेय, नंदकिशोर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad