अयोध्या में दो छात्रों की डूबने से मौत
अयोध्या, उ.प्र. (प्रभाकर चौरसिया) जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के पम्पिग कैनाल के पास सरयू नदी में नहाने गये दो छात्र डूब गए। ये सभी छात्र फैजाबाद पब्लिक स्कूल के बताए जा रहे हैं। मामला अधिकारियों के सज्ञान में आने पर घण्टो सर्च आपरेशन चला। डूबे हुये छात्रों की पहचान शिवांश शुक्ला एवं हर्ष सिंह के रूप में हुई।
घटना 16 मई की शाम की है। शिवांश शुक्ला उम्र लगभग 16 वर्ष पुत्र राजेश कुमार शुक्ला उर्फ गांधी निवासी रौनाही, हर्ष सिंह उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्र अज्ञात निवासी पूरा काशीनाथ थाना कैंट के डूबने की खबर है। तीसरा छात्र जो नदी के किनारे खड़ा रहा उसका नाम प्रफुल्ल चौरसिया उम्र करीब 16 वर्ष निवासी मुमताज नगर थाना कैंट है। उसकी सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जानकारी कर रही है। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी सीओ सदर योगेन्द्र कुमार उप जिला अधिकारी अभिषेक कुमार थाना प्रभारी निरीक्षक सुमित श्रीवास्तव ने घटना स्थल पर पहुंच कर छात्रों की तलाश कराई। घटना के दूसरे दिन सरयू नदी से दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शिवांश शुक्ला का शव ढेमवा घाट पुल के पास व हर्ष सिंह का शव मगलसी के पास सरयू नदी से बरामद हुआ है।
Post a Comment
0 Comments