नौकरी का झासा देकर चलती कार में गैंगरेप, सहेली को सड़क पर फेका
यूपी डेस्कः नौकरी का झांसा देकर चलती कार में तीन दरिंदों ने वेलकम गर्ल से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर कार सवार दरिंदों ने वेलकम गर्ल की सहेली को चलती कार से फेंक दिया। उसकी मौत हो गई। पीड़िता किसी तरह थाने पहुंची और बुलंदशहर की खुर्जा पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया।
पीड़िता नोएडा की सूरजपुर कचहरी के नजदीक जलेबी चौक क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। 17 वर्षीय पीड़िता कक्षा 8 तक पढ़ी है और मैरिज फंक्शन्स में वेलकम गर्ल के रूप में काम करती है। 6 मई की रात 8 बजे पीड़िता अपनी सहेली के साथ कचहरी कोर्ट-3 गेट पर गई थी। इसी दौरान पहले से परिचित अमित नाम का शख्स वहां कार लेकर खड़ा था। कार में अमित का दोस्त संदीप भी बैठा था। आरोप है संदीप और अमित ने नौकरी का झांसा देखर दोनों को कार में बैठा लिया और जगत फार्म हाउस पर ले गए। वहां दोनों ने बियर खरीदी और पीड़िता व उसकी सहेली को जबरदस्ती बियर पिलाई।
आरोप है रात के डेढ़ बजे तक अमित और संदीप दोनों सहेलियों को कार में नोएडा की सड़कों पर घुमाते रहे। विरोध करने पर अमित और संदीप नहीं मानें और कॉल कर तीसरे साथी को भी बुला लिया। पीड़िता और उसकी सहेली ने आगे जाने से इनकार किया तो अमित के दोस्त ने गाल पर चांटा मारा। दरिन्दों ने पीड़िता की सहेली को मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में चलती कार से हाईवे पर फेंक दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद तीनों दरिन्दे पीड़िता को एक सुनसान जगह ले गए और बारी बारी से रेप किया। घटना के बाद अगले दिन सुबह दरिन्दे उसे लेकर बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में पहुंचे।
पीड़िता मंदिर के पास कार से उतरकर स्थानीय लोगों की मदद से खुर्जा कोतवाली पहुंची और आपबीती सुनाई। पुलिस ने आरोपी संदीप, अमित और एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़िता के मुताबिक सूरजपुर नोएडा पुलिस और मेरठ की जानी थाना पुलिस ने उसकी एक न सुनी। पुलिस के मुताबिक पीड़िता और उसकी सहेली दो आरोपियों को पहले से ही जानती थी। पीड़ित और उसकी सहेली शादी बारात और अन्य इवेंट्स में वेलकम गर्ल के रूप में काम करती थी।
इसलिए आरोपियों की उनसे जान पहचान थी। कुछ दिन पहले पीड़िता ने आरोपियों से नौकरी लगवाने के लिए कहा था। नौकरी लगवाने का झांसा देकर ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। दरिंदों ने चलती कर से जिस वेलकम गर्ल को मेरठ की जानी थाना क्षेत्र में फेंका था वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी। जबकि गैंगरेप का शिकार पीड़िता उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की निवासी बताई जा रही है। फिलहाल, पीड़िता को पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर में रखा हुआ है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
Post a Comment
0 Comments