अहिल्याबाई होल्कर की जयंती को यादगार मनाने में जुटी भाजपा
बस्ती, 18 मई। भारतीय जनता पार्टी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती पर पूरे प्रदेश में विवधि कार्यक्रम आयोजित करेगी। 21 से 31 मई तक नगर पंचायतों से जिला पंचायतों व प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों के साथ साथ समाज के सभी वर्गों की भागीदारी होगी। आधी आबादी का विशेष योगदान रहेगा।
यह बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और बस्ती जनपद के प्रभारी समीर सिंह ने कही। वे पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। प्रवक्ता ने कहा हर जिले में 19 मई को गोष्ठियां होंगी, मैराथन के माध्यम से अहिल्याबाई होल्कर के योगदान को याद किया जायेगा। 23, 24 मई को मंदिरों, घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा, 24 मई को जिले स्तर पर प्रदर्शनी आयोजित कर अहिल्याबाई होल्कर के विभिन्न रूपों के चित्र देखने को मिलेंगे, 25,26 को विधानसभाओं के स्तर पर बड़ी गोष्ठी होगी, 27,28 को जिला पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन होंगे, 29,30 मई को नगर पंचायत व नगरपालिका स्तर पर महिला सशक्तिकरण के लिये गोष्ठियां आयोजित की जायेंगी, 31 मई को अहिल्याबाई होल्कर को पुष्पांजजि अर्पित की जायेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों ने कुआनो नदी के प्रदूषण और गंदे नाले को नदी से जोड़े जाने का मुद्दा उठाया, जिसका सटीक जवाब नही मिला। वार्ता के दौरान जिलाध्यच विवेकानंद मिश्र, मनमोहन श्रीवास्तव काजू आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments