Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वाले बाउंसरों को पुलिस ने भेजा जेल

छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वाले बाउंसरों को पुलिस ने भेजा जेल
नेशनल डेस्कः छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा की सुरक्षा में तैनात किये गये चार बाउंसरों को पत्रकारों पर बंदूक तानने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मुख्य आरोपी वसीम अकरम सहित सभी चार बाउंसरों को 6 जून तक जेल में रहना होगा। यह घटना तब हुई जब पत्रकार मेकाहारा में हुई चाकूबाजी की घटना की कवरेज के लिए पहुंचे थे। 


बाउंसरों ने उनके साथ बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी दी। पत्रकारों के धरने पर बैठने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार किया। मीडिया रिपोर्ट्स और पत्रकारों के बयानों के अनुसार, अस्पताल की सुरक्षा में तैनात बाउंसरों ने पत्रकारों को कवरेज करने से रोका और उनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी। आरोप है कि बाउंसर वसीम अकरम और उसके तीन साथियों ने पत्रकारों के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की। 


बात यहीं खत्म नहीं हुई, आरोपियों ने पत्रकारों को बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया और पत्रकारों में दहशत फैल गई। यह घटना सीधे तौर पर प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला थी, जिसने पूरे पत्रकार समुदाय को एकजुट कर दिया। घटना के बाद राजधानी के पत्रकार एकजुट हुए। उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लिया और तत्काल पुलिस और जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। जब उनकी मांग पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो सभी पत्रकार अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए। मामले की गंभीरता को समझते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। 


स्थानीय पुलिस तत्काल हरकत में आई. मामला चूंकि सीधे तौर पर पत्रकारों से जुड़ा था और इसमें जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराएं शामिल थीं, इसलिए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पत्रकारों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद, उनका मूंडन करा करवाकर दो किलोमीटर तक जुलूस भी निकाला। पुलिस का यह कदम अपराधियों को सख्त संदेश देने और जनता में विश्वास बहाल करने के उद्देश्य से था कि ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खासकर मीडियाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर पुलिस पूरी सख्ती बरतेगी।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad