धर्मस्थल परिसर में दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार
यूपी डेस्कः आगरा जिले में एक धर्मस्थल परिसर में खेल रही पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी युवक को दस दिन बाद गिरफ्तार किया है। मामला जिले के जगदीशपुरा इलाके का बताया जा रहा है। बच्ची की दादी के मुताबिक 18 मई की सुबह पांच साल की मासूम घर के पास स्थित धर्मस्थल परिसर में खेल रही थी।
उसी वक्त पड़ोस की कॉलोनी का पवित्र उर्फ पम्मी बच्ची को परिसर के एक कोने में ले गया और उसके साथ रेप किया। बच्ची की चीख सुनकर धर्मस्थल के केयर टेकर वहां पहुंच गए और उन्होंने शोर मचा दिया। बच्ची के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए लेकिन आरोपी तब तक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने आरोपी को कॉलोनी के पास से पकड़ लिया। फिर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया कर एफआईआर दर्ज कर ली। बच्ची के पिता ने आरोप लगाया कि उस समय एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने आरोपी को थाने से मंदबुद्धि बताकर रिहा कर दिया। आरोपी मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता है। 26 मई को एक वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को फिर से गिरफ्तार किया। वहीं इस मामले को लेकर डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि परिजन ने पहले घटना छेड़खानी की बताई थी। आरोपी के छोड़े जाने की जानकारी उन्हे नहीं है। byte acp agra
Post a Comment
0 Comments