Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डुमरियागंज रोड पर खेत में युवक की लाश मिली, चार दिन से गायब था



डुमरियागंज रोड पर खेत में युवक की लाश मिली, चार दिन से गायब था
बस्ती, 16 जून।
सोनहा थाना क्षेत्र के बस्ती डुमरियागंज मार्ग पर रविवार शाम करीब 6ः30 बजे मलपुरवा गांव के पास सड़क किनारे खेत में संदिग्ध हालात में युवक का शव मिला। उसके कपड़े कीचड़ से सने थे और नाक से खून निकल रहा रहा था। स्थानीय लोगों ने युवक की शिनाख्त अली रजा पुत्र अब्दुल (25) निवासी भानपुर के रूप में की। मौके पर डायल 112 की टीम भी पहुंच गई। 


टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद ने परिजनों को बुलाकर घटना स्थल पर पूछताछ की। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पता चला है कि बताया कि अली रजा को दोपहर करीब 2ः30 बजे बाइक सवार दो व्यक्तियों ने लाकर छोड़ा था। वह नशे में लग रहा था। लोगों का कहना है कि शाम चार घंटे तक युवक आसपास भटकता रहा। शाम 6ः30 बजे वह खेत में पहुंच गया। उसके पिता का कहना है कि चार दिन पूर्व वह घर से अहमदाबाद जाने की बात कह कर निकला था। उसकी दो वर्ष पूर्व संत कबीरनगर जनपद के बेलहर थाना के लोहरसन गांव में लव मैरिज हुई थी। पत्नी मायके में ही रहती है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया मौत का पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad