मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के रामुपर में बंजर की जमीन पर हो रहा कब्जा
बस्ती, 22 जून। हल्का लेखपाल के रोकने के बाबजूद मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में बंजर भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध निर्माण कराये जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रामपुर के निवासी इबरार पुत्र ऐश मोहम्मद जबरिया अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण करा रहे हैं। मौके पर हल्का लेखपाल ने इस शर्त पर निर्माण कार्य को रुकवाया था कि बंजर गाटा संख्या 333म का पैमाईश होने के बाद ही कोई निर्माण वहां करे।
बगल में जमीन होने का फायदा उठाकर इबरार आदि अब अवैध तरीके से बंजर की जमीन पर निर्माण कर कब्जा कर रहे है। शमशाद अहमद पुत्र इबरार अहमद ने लिखित रूप से निर्माण रोकवा देने को कहा था किन्तु निर्माण पूर्ववत जारी है। इस सम्बन्ध में हल्का लेखपाल ने मुण्डेरवा थाना के रामपुर चौकी प्रभारी व बस्ती तहसील के अधिकारियों को मामले की सूचना देकर अवैध निर्माण को रोकने की शिकायत की है किन्तु निर्माणकर्ता अपने आप को बाहुबली बता कर निर्माण कार्य जारी किए हुए हैं ।